नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में आतंकियों के पुलवामा (Pulwama) जैसे हमले की साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि जम्मू कश्मीर में आतंकी सुरक्षाबलों पर आईईडी के जरिए हमले की साजिश में लगे हैं। खबर है कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के् नेतृत्व में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के आतंकियों ने एक साथ ग्रुप बनाकर हमला करने का प्लान तैयार किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस कंबाइन ग्रुप का नाम 'गजवनवी फोर्स' दिया गया है। गजनवी फोर्स में जैश ए मोहम्म्द (JeM) लश्कर ए तैयबा (LeT) हिजबुल मुजाहिद्दीन (HM) और अद बद्र शामिल हैं।
ये नया ग्रुप कश्मीर में सुरक्षा बलों पर आईईडी से हमला कर सकता है। सुरक्षाबलों पर आतंकी, गाड़ी में लगे IED (Vehicle Borne IED) के जरिये हमला कर सकते हैं. ख़ुफ़िया इनपुट के बाद सभी सुरक्षाबलों को अलर्ट किया गया है।