सहारनपुर जेएनएन। कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर बरती जा रही एहतियात का सीएए के खिलाफ देवबंद में चल रहे धरने में कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। हमेशा की तरह भीड़ उमड़ रही है। धरना समाप्त कराने को जिला प्रशासन ने एक बार फिर आयोजकों से वार्ता प्रारंभ कर दी है।
ईदगाह मैदान में चल रहे धरने पर भीड़ को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की पेशानी पर पसीना आ रहा है। आशंका है कि एक भी संक्रमित व्यक्ति धरने में शामिल हो गया तो हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हो जाएंगे। जिला अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह का कहना है कि नए सिरे सेकोशिश की जा रही है। एडीएम स्तर के अधिकारियों को देवबंद में भेजा गया है। वे आयोजकों को कोरोना से होने वाले संक्रमण की बाबत समझा रहे हैं। उम्मीद है कि नतीजा जल्द सामने आएगा।