जानसठ रोड में एक आदमी जिनका नाम  दीपक जैन है वह 2 दिन पहले विदेश से वापस घर आया है

द्वारिका सिटी जानसठ रोड में एक आदमी जिनका नाम  दीपक जैन है वह 2 दिन पहले विदेश से वापस घर आया है और कॉलोनी में घूमने पर जब लोगों ने उसे मना किया तो वह लड़ने पर उतारू हो गया जिसके बाद एडवोकेट विशाल दीक्षित ने नई मंडी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई इसके बाद थाने से सीएमओ  के पास सूचना भेजी गई और पुलिस की मौजूदगी में दीपक जैन का चेकअप किया गया फिलहाल उन्हें किसी भी तरह के कोई लक्षण नहीं मिले हैं लेकिन उनको घर में ही 14 दिन तक रहने की सख्त हिदायत टीम के द्वारा दी गई है साथ ही यह भी कहा गया कि अगर कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत सीएमओ ऑफिस को सूचित करें